पटना विमेंस कॉलेज के प्रांगण में हुआ कैरोल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन

पटना विमेंस कॉलेज के प्रांगण में हुआ कैरोल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सोमवार को पटना विमेंस कॉलेज के प्रांगण में कैरल सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 15 समूह ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे 8 समूह हिन्दी गायन के और 7  समूह अंग्रेजी गायन के थे।  कोडसंख्या 5 ने ‘आज का ये दिन शुभ है’ गीत से खूब तालियाँ बटोरी।  सभी समूह ने अपने गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया।  जज फादर ऑस्वुल्ड सल्ताना  ने सभी को बधाई और क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी।

 हिन्दी कैरल में कोड संख्या 5, भूगोल विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,कोड संख्या 1 साइकोलॉजी ने दूसरा, और कोड संख्या 3, सी.ई. एम. एस. ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 अंग्रेजी कैरल कॉड संख्या 1 सोशोलॉजी  विभाग ने प्रथम किया,कोड संख्या 5, AICUF और कोड संख्या 3, भूगोलविभाग ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।अंत में प्रधानाचार्याने डॉ. सिस्टरएम रशिम ने सभी छात्राओं कोब धाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया

प्रेस विज्ञपिता पटना विमेंस कॉलेज के दवारा