23 दिसम्बर से पोलिथीन बंदी पर निकाली जाएगी जागरूकता रैली


 23 दिसम्बर से राज्य के तमाम शहरी निकायो में पोलिथीन पर प्रतिबंध लागू होगा। प्लास्टिक पोलिथीन का प्रयोग करने वालों पर आर्थिक दंड लगाना शुरू हो जाएगा।

राज्य सरकार ने 14 दिसम्बर को सभी निकायों मे पोलिथीन पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था  प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्लास्टिक को लेकर नया बायलाज बनाया गया। जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता वाली मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया। साथ ही नोडल अधिकारी 15 दिसम्बर से अपने-अपने जिले में छापेमारी करेगें; फिर अपनी रिपोर्ट प्रधान सचिव को सौपेंगें।

कई गैर सरकारी संगठन भी इस पर कार्य कर रही है जगह जगह से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। बेतिया में सत्याग्रह रिसर्च फ़ाउंडेशन के सचिव एजाज अहमद और नीरज गुप्ता ने स्वच्छता अभियान के तहत स्कुली बच्चों के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया और ठोंगा बनाने और प्रयोग में लाने के लिए लोगों मे प्रचार प्रसार किया।