अबीर और फूलो के साथ किन्नर और दिव्यंगों की होली

अबीर और फूलो के साथ किन्नर और दिव्यंगों की होली

रविवार, 17 मार्च को पटना के युवा आवास सभागार मे बिहार विकलांग अधिकार मंच, किन्नर अधिकार मंच पवन, बिहार विधिक लोक मंच पटना के संयुक्त तटवाधान मे किन्नर और दिव्यंगों द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया।

मौके पर पटना के जाने–माने चिकित्सक डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मधु मंजरी, अधिवत्का मो॰ धन्नी सर, साकेत आनंद, कुमार विवेक, संजय राणा, समाजसेवी निता सिन्हा भारत कौशिक , राकेश कुमार पटेल, गुडू कुमार, धनंजय कुमार, गौतम यादव सुधीर पासवान, नवीन झा आलोक कुमार सौरव भारती पासवान के अलावे दीपिका, पायल, रागिनी, शिवानी, रंजीता, छाया तिवारी, रिचा राजपूत आदि की प्रमुख उपस्थिती रही। होली का रंग दिव्यंगों और किन्नरो के संग होली महोत्सव मे लोगो ने पर्यवरण  को बचाने के लिए भी संकल्प लिया।

अतिथियों के कहा की यह बिहार का पहला होली महोत्सव हो रहा है जिसमे समाज के वंचित वर्ग या दिव्यंगों एवं किन्नरों के अलावे महिलाएं , युवा, छात्र / छात्राएं, अधिवक्ता, समाज सेवी, पत्रकार, कलाकार, मीडिया कर्मी आदि ने होली की खुशियों में शामिल होकर महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया।

होली महोत्सव में कलाकार के रूप में सुनील कुमार अभियंता, सरबजीत भाटिया, अरुण गौतम प्रमुख रूप से थे ।

मौके पर आयोजकों और अतिथियों से पौधा लगवा कर संकल्प दिलाया गया की पर्यावरण को बचाना है स्वस्थ समाज कों बनाना है साथ ही साथ अतिथियों कों पौधा देखकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर लखन कुमार, लक्ष्मण कुमार, मनोज कुमार, पप्पू कुमार आदि की उपस्थित थे ।