बिजली की समस्या

बिजली की समस्या

महोदय

हमारे मुहल्ले यादव कोलनी मे समय-समय पर बिजली गुल हो जाने पर लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  कभी – कभी बिजली के लिए हाहाकार मचा रहता है।  बिजली न होने पर न तो पंखा चलती है और न ही कूलर, तथा लाइट न होने के करणं कोई काम भी करना मुश्किल हो जाता है खास कर विधार्थियो को पढ़ने मे काफी कठिनाइयाँ होती है।  

बिजली ज्यादा देर तक न होने से न तो सप्लाई की पानी आती है और न ही लोग अपने घरो मे मोटर चला कर पानी भर पाते है जिससे पानी की भी समस्या भी उत्पन्न होती है।

छोटे- बड़े कारख़ाना, उद्धोग भी इससे प्रभाभित हो रहे है जिससे मजदूर लोग बेरोजगार हो रहे है और अपने घरो को ठीक ढंग से संचालन नहीं कर पा रहे है सिर्फ यह ही नहीं बिजली हर एक क्षेत्र को प्रभावित करती है। आज के समय मे यह लोगों की मूल आवश्यकता के अंतर्गत आती है जिस के बिना रहना काफी मुश्किल है।  

कई जगहो पर लोग बिजली चोरी करते है तथा इन्हे बर्बाद भी करते जिससे जरूरत मंद लोगो को बिजली पूर्ति नही हो पाती है।  

अतः बिजली विभाग के अधिकारी से निबेदन करता हू की सभी खामियो का स्थायी हल ढूंढ कर मुहल्ले मे नियमित बिजली प्रदान करने का इंतेजाम करे ताकि सभी मुहल्ले वासी राहत की सांस ले सके।

अविनाश कुमार