स्कूल पहुचने का उत्साह; दीखने लगे स्कूल बैग और यूनिफ़ार्म मे बच्चे

स्कूल पहुचने का उत्साह; दीखने लगे स्कूल बैग और यूनिफ़ार्म मे बच्चे

लंबी गर्मी छुट्टी के बाद काफी ज्यादा बच्चे उत्साह के साथ अपने स्कूल पहुचे। स्कूल का शांत परिसर बच्चो के शोरगुल से गुलजार हो उठा,स्कूल के बस और ऑटो की लाइन सुबह की सड़को पर नज़र आने लगी है।  

गर्मी छुट्टी के बाद 24 जून बच्चों के स्कूल का पहला दिन काफी खुशनुमा दिखा। बच्चे अपने-अपने हाथो मे पानी का बॉटल ओर कंधो पर बैग लिए, दोस्तो से मिलने की खुशी के साथ अपने-अपने  स्कूल गए ।

भीषण गर्मी के कारण काफी दिनो तक गर्मी के छुट्टी रही, जिलाधिकारी ने डेढ़ महीने बाद स्कूल खोलने की अनुमति दी। स्कूल खुलने पर शिक्षक और अध्यापकगण भी राहत महसूश कर रहे है।  

शिक्षको के अनुसार अधिक दिनो की छुट्टी के कारण पठन-पाठन अधिक बाधित हुई है अब छात्र-छात्राओ को एक्सट्रा क्लास करना होगा ताकि समय पर सिलैबस पूरा हो सके।

वही कुछ माता-पिता का कहना है की अभी स्कूल को कुछ दिन और छुट्टी देनी चाहिए इस गर्मी मे बच्चे आने-जाने की वजह से बीमार पड़ सकते है।

कुछ लोगों का कहना है की और छुट्टी बढ़ाने के जगह सुबह  7: 00 से लेकर 11:30 तक पढ़ाई कराना चाहिए जिससे की उनका सिलैबस भी पूरा हो सके और बच्चों को ज्यादा गर्मी भी झेलना न पड़े। 

अविनाश कुमार