पटना विमेंस कॉलेज ने मनाया विश्व एड्स दिवस

पटना विमेंस कॉलेज ने मनाया विश्व एड्स दिवस

1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस पर पटना विमेंस कॉलेज के स्वयसेविकाओं ने जागरूकता रैली के दवारा लोगों को एक बीमारी से संबंधित जानकारी प्रदान की. इस अवसर पर एड्स के चिन्ह को सभी ने मिलकर बनाया। एक लघु व्याख्यान दवारा एड्स कैसे होता है इसे कैसे रोका जा सकता है। इस दिवस को मानाने क प्रारम्भ 1988 में संयुक्त राष्ट्र संघ दवारा किया गया था। स्वयसेविकाओं ने यह भी बताया की यह कोई छुआछूत की बिमारी नहीं है। छात्राओं को जानकारी पुस्तिका भी प्रदान की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना अफसर डॉ. कीर्ति चौधरी और प्रिटी कुमारी ने सहयोग प्रदान किया।

 

 

प्रेस विज्ञपिता पटना विमेंस कॉलेज के द्वारा