महामहिम राज्यपाल-सह कुलधिपति श्री सत्य पाल मलिक की अध्यक्षता मे 13 जुलाई शुक्रवार को राज्यभवन मे राज्य मे पहली बार दिनांक 15 जुलाई रविवार को आयोजित होने जा रही बी॰एड॰ कम्बाइन इंटरेन्स टेस्ट- 2018 (CET. B. Ed. 2018) की आयोजनगत तैयारियो पर विचार के लिए बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल श्री सत्य पाल ने कहा कि राज्य मे पहली बार बी॰एड॰ कम्बाइन इंटरेन्स टेस्ट का आयोजन हो रहा है इसे स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करना विश्वविध्यालय- प्रशासन, जिला-प्रशासन एवं संबन्धित सभी अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेवारी है।
CET. B. Ed. की इस परीक्षा मे कुल 90350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जो 15 जुलाई 2018 को राज्य के 122 परीक्षा-केंद्र पर परीक्षा देंगे। इस परीक्षा के राजधानी पटना सर्वाधिक 56 परीक्षा केंद्र बनाये गए है। जहाँ 46518 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल होंगे, इसी तरह मधेपुरा के 3 परीक्षा केन्द्रो पर 2355, सहरसा के २ परीक्षा केन्द्रो पर 1394, मुजफ्फरपुर के 9 केन्द्रो पर 6674, छपरा के 6 केन्द्रो पर 2393, दरभंगा के 20 परीक्षा केन्द्रो पर 13164, मुंगेर के 5 केन्द्रो पर 2782, पूर्णिया के 8 केन्द्रो पर 4979, भागलपुर के 8 केन्द्रो पर 5173 तथा आरा के 5 परीक्षा केन्द्रो पर कुल 3973 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने बताया कि राज्यपाल सचिवालय के अधिकारी भी इस परीक्षा मे विशेष प्रेक्षक के रूप मे भेजे जा रहे है। जो परीक्षा संचालन का अनुश्रवन करेंगे। उन्होने कहा कि सभी प्रमंडलीय आयुक्त जिलो मे स्थापित परीक्षा केन्द्रो पर ससमय परीक्षा –सामग्रियों के पहुँचने, संबन्धित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा- परिसरो में धारा-144 के कार्यन्वयन, मोबाइल सहित हर प्रकार के इलेक्ट्रोनिक डिवाइसों के प्रयोगो पर प्रतिबंध परीक्षा कार्या मे तैनात अधिकारियों, विक्षकों आदि के परीक्षा संबंधी मार्ग- दर्शन तथा उनसे संबन्धित “मॉडेल कोड ऑफ कंडक्ट” के कार्यान्वयन आदि आवश्यक बिन्दुओं पर अपने प्रमंडलान्तर्गत सभी अधिकारियों को समुचित निदेश प्रदान करेंगे।
प्रत्येक परीक्षा- केन्द्रो पर राज्य नोडल पदाधिकारी द्वारा विश्वविध्यालय शिक्षको को प्रेक्षक के रूप मे प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि जिला प्रशासन भी एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति परीक्षा-केंद्र पर नियुक्त करेगा। कुशल परीक्षा संचालन के लिए ज़ोनल समन्वयक, नोडल ऑफिसर प्रतिनिधि, पेट्रोलिग दंडाधिकारी, विश्वविध्यालय शिक्षक-प्रेक्षक तथा राजभवन के विशेष प्रेक्षको की तैनाती भी की गयी है। परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा- कार्य में प्रतिनिधियों, प्रतिनियोक्त प्रेक्षको को छोड़कर अन्य सभी का प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा।
बैठक मे परीक्षा आयोजक नालंदा खुला विश्वविध्यालय के कुलपति श्री आर॰ के॰ सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री विवेक कुमार सिंह तथा पटना, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, कोशी एवं पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त भी शामिल थे।