संत ज़ेवियर कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को दीघा-आशियाना रोड मे मार्च निकाल कर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के आरोपियों को सज़ा की मांग की । इस मार्च मे सभी विभाग के छात्रो एक साथ सड़क किनारे , हाथों मे पोस्टर लिए , वी वांट जस्टिस के नारे लगाते नज़र आए । कॉलेज के सोशल अवरेनेस्स कमिटी द्वरा आयोजित इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना था।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मे जिस एनजीओ का जिक्र किया गया है वो एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वरा संचालित है । इस केस के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर को 30 मई को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जाँच अभी जारी है ।
संत ज़ेवियर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य फादर डॉ॰ मार्टिन पोरस एस ॰ जे ॰ ने बताया की इस शो का मुख्य उद्देश्य सरकार पर दवाब बनाना है ताकि सरकार सखते मे आय और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले ।
प्रोफ॰ विद्यानंद चौधरी ने बताया की हमलोग काफी आश्चर्यचकित है। उन्होने कहा की आज इस मार्च मे जितनी भी लड़कियां खड़ी है , सभी के अंदर आक्रोश है। उन सभी लड़कियों के साथ हमारी संतवना है , जो इस घटना की पीड़ित है ।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मई के महीने मे उजागर हुआ और आज अगस्त आ चुका है । अभी तक इसकी कानूनी प्रक्रिया चल रही है। आज भी समाज और सारी लड़कियां बस इसी आस मे है कि कब इस घटना के आरोपियों को उनके किए की सज़ा मिलेगी ।
शिवांशु सिंह सत्या
न्यूज़नेट इनटर्न