दानापुर रेलवे स्टेशन
पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) का काम 28 मई, मंगलवार
से शुरू हो गया। इसके साथ ही आरा-बक्सर वाले दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहने के कारण मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़
बढ़ गई है।
आरआरआई के कारण कई
ट्रेनों का परिचालन बिहटा तक ही होगा। वहां हजारों की संख्या में यात्री उतरेंगे
और यात्रा शुरू भी करेंगे।
डीआरएम ने बिहटा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा कर खान-पान संबंधी स्टॉल, पेयजल, शौचालय आदि की संख्या तत्काल बढ़ाने के निर्देश दिया। इसके अलावा ऑटो-टैक्सी आदि की पार्किंग के लिए जगह बढ़ाने के निर्देश स्टेशन मास्टर को दिये गए है । साथ ही बस-ऑटो की संख्या भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है।
पैसेंजर ट्रेन 53211/12 पटना-सासाराम-पटना 19 जून तक रद्द रहेगी, ट्रेन 53231/32 तिलैया-दानापुर-तिलैया 19 जून तक, ट्रेन 63225/63240/63263 पटना-डीडीयू-बक्सर मेमू 19 जून तक, ट्रेन 63232/63229/63230 पटना-बक्सर मेमू 20 जून तक, ट्रेन 63233/63234 बक्सर-डीडीयू-पटना मेमू 20 जून तक, ट्रेन 63231 पटना-बक्सर-डीडीयू मेमू 19 जून तक, ट्रेन 63264 डीडीयू-पटना मेमू 20 जून तक ट्रेन 53623/53626, 53630/5362 और 53631/53632 किऊल-गया 19 जून तक रद्द रहेगी।
स्थानीय खबरों के अनुसार आरआरआई के काम काम में 500 मजदूर-कर्मी, 50 से ज्यादा अधिकारी और अभियंता लगे हैं। काम की शुरुआत प्रधान मुख्य सिग्नल एवं टेलीकॉम अभियंता यशपाल के सिंह के निर्देशन में शुरू हुआ। मौके पर मुख्य अभियंता मनीष शर्मा, वरीय खंड अभियंता अमरनाथ सिंह आदि देखरेख में लगे हैं।
दानापुर मंडल के डीआरएम ने बताया कि अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटे काम चल रहा है। 20 जून तक काम पूरा होने की संभावना है। इसके बाद अप-डाउन रेललाइन का अंतर खत्म हो जाएगा। ट्रेन किसी भी लाइन पर आ-जा सकेगी। इससे ट्रेनों के समय पालन में काफी सुधार होगा। मंडल में सिर्फ दानापुर और किऊल ही ऐसे स्टेशन थे, जहां यह काम नहीं हो पाया था। किऊल में फरवरी 2020 तक यह कार्य होगा।