बिहार राज्य में करोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी जुटे हुए है।
पटना और भागलपुर शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार किया।
मुजफ़र्पूर में जेल के कैदी करोना वाइरस से बचाव के लिए फ़ेस मास्क तैयार कर रहे हैं। ये मास्क बिहार के दूसरे जेल को भी भेजे जाएंगे ताकि कैदी और जैलर दोनों हे सुरक्शित रहेंगे।
पटना में बड़े दुकानों, मॉल, जिम, इतियादी अब 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
भागलपुर में अब दिन-रात सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई होगी। इसके लिए बुधवार को नगर आयुक्त जे. प्रियदर्शिनी ने निर्देश जारी किया है। इस दौरान जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा। प्रचार-प्रसार और सफाई व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी नगर प्रबंधक को दी गई है।
जेटिंग मशीन से होगा छिड़काव
भागलपुर में खलीफाबाग, वेरायटी चौक व स्टेशन चौक सहित अन्य चौक-चौराहे पर जेटिंग मशीन से लाइजोल का छिड़काव किया जाएगा। उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि शहर के सात प्रमुख चौराहों पर हैंडवास की व्यवस्था की जाएगी। इसमें स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, घंटाघर चौक, नगर निगम चौक, कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक आदि सार्वजनिक स्थानों को चिन्हित किया गया है। इन स्थानों पर पानी की टंकी में डेटोल रहेगा। जिससे लोग हाथ धो सकेंगे। नगर निगम के सभी भवनों व बस स्टैंड को सैनिटाइज किया जाएगा।