गौनाहा। पहले जाति, आय, आवासीय व अन्य कार्यो के लिए प्रखंडों का चक्कर लगाना पड़ता था जिसके कारण आम लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। अब यह सेवा पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध कराई जायेगी।
सरकारी पंचायत भवनों में आरटीपीएस काउंटर खोलने की घोषणा की गई है, जहां लोगों को यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन विभाग ने पंचायत राज विभाग के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए, गौनाहा प्रखंड के दो पंचायत जमुनिया व धमौरा में आरटीपीएस काउंटर खोल दिया है।
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर खोलने का निर्देश दिया था, जिसके आलोक में जमुनिया व धमौरा पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खोला गया हैं।