पटना विमेंस कॉलेज में गुरूवार को कैरियर मे विकास की संभावनाओं की व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जीविका(गैर -सरकारी संगठन) से जुड़े देवराज बहरा ने की। उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की विकास के क्षेत्र में सफल होने ले लिए आपको निरंतर प्रयासरत रहना होगा। उन्होंने एक बहुत महत्वपूर्ण बात कही कि आप पहले कैरियर को प्राथमिकता देंगे तो पैसा आपके पास स्वयं आएगा। अन्य सभी वक्ताओं ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और कहा की आप वही कैरियर चुने जो आपको संतुस्टता प्रदान करे। अंत में प्रोफेसर अंकिता और सोनाली आनन्द जो पिछले कई वर्षो से जीविका में काम कर रही है उन्होंने अपने अनुभव छात्रों से साझा किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
प्रेस विज्ञपिता पटना विमेंस कॉलेज के द्वारा